top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय सेन समाज ने वितरित किये डस्टबीन

भारतीय सेन समाज ने वितरित किये डस्टबीन


स्वच्छता अभियान में अपना सामाजिक दायित्व निभाया-आगे भी जारी रहेगा अभियान

उज्जैन। भारतीय सेन समाज ने स्वच्छता अभियान में अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए अनूठी पहल की जिसके तहत वार्ड 49 में रहवासियों को डस्टबीन वितरित किये ताकि घर का कचरा व्यवस्थित रूप से रहवासी एकत्र कर सकें और बाद में उसे कचरा वाहन में डाल सकें। 

सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर परमार के प्रयासों से यह डस्टबीन रहवासियों को वितरित किये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद संतोष व्यास, सेन समाज के जिला अध्यक्ष संतोष वर्मा, नगर अध्यक्ष ओम लाहोरी, उपाध्यक्ष राहुल वर्मा, जिला सहसंयोजक जगदीश देवड़ा आदि मौजूद रहे। मनोहर परमार के अनुसार प्रथम कड़ी में 100 डस्टबीन वितरित किये जाने हैं इनमें वार्ड 49 में 50 डस्टबीन वितरित किये हैं। सेन समाज स्वच्छता अभियान में अपना दायित्व निभाते हुए यह अभियान जारी रखेगा। 

Leave a reply