सिंगल यूज डिस्पोजल प्लास्टिक मुक्त होगा अन्नकूट, लोटे से पिलाएंगे पानी
भगवान चिंतामण गणेश को प्रथम आमंत्रण के साथ प्रारंभ हुई महोत्सव की तैयारी-प्रदेशभर से समाज सेवक आएंगे
उज्जैन। 10 नवंबर रविवार को होने वाला श्री चिड़ार समाज का अन्नकूट महोत्सव सिंगल यूज डिस्पोजल प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त होगा, महाप्रसादी में समाजजनों को लोटे से पानी पिलाएंगे। बच्चों के लिए स्टील के ग्लास की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मंगलवार को सर्वप्रथम भगवान श्री चिंतामण गणेश को प्रथम आमंत्रण देकर महोत्सव की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गईं, इस अन्नकूट महोत्सव में प्रदेशभर से समाजसेवक शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक धर्मेन्द्र गोईया, मोहन चंदेल, संतोष ब्रामनिया, दीपक धंधेरे, मूलचंद सोनी के अनुसार श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव में 10 नवंबर को शाम 4 बजे से सम्मान समारोह प्रारंभ होगा। शाम 5 बजे माता बिजासन को 56 भोग लगाया जाएगा तथा अन्नकूट दर्शन होंगे एवं 6 बजे महाआरती पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया, पुरूषोत्तम मगरे के मार्गदर्शन एवं समाज संचालक भागचंद कुमेरिया, भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया के नेतृत्व में होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव में वर्ष 2018-19 की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा इनके साथ ही विभिन्न खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। सहसंयोजक संदीप हनुमन्तैया, सचिन मगरे, रामकिशन भरतरिया, कमलेश धंधेरे, विजय हनुमन्तैया ने बताया कि समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव का यह तीसरा वर्ष है जिसमें प्रदेशभर से समाजसेवक भी शामिल होंगे। अन्नकूट महोत्सव में समस्त समाजजनों से शामिल होने का अनुरोध समाज के वरिष्ठ एवं संयोजन समिति के रामदयाल गोईया, शिवनारायण धंधेरे, प्रेमनारायण बरहा, भगवानदास हनुमन्तैया, बलराम चिडार, प्रशांत अंजाना, देवीसिंह पंवार, रवि चंदेल, महेशचंद्र आठिया, कल्याणसिंह आठिया, गणपत कुमेरिया, अजय आठिया, दीपक गेहलोत, मनीष गेहलोत, सतीश गेहलोत, प्रहलाद मगरे, प्रहलाद आठिया, रामस्वरूप, शंकर गेहलोत, राकेश पटवा, सन्नी गोईया, प्रेमनारायण हनुमन्तैया, देवीसिंह गोईया, रमेशसिंह आठिया, योगेश चंदेल, हेमंत गेहलोत, विनय चंदेल, पंकज चंदेल, रामदयाल चंदेल, आशाराम आठिया, दिलीप गेहलोत, शैलेन्द्र आठिया, द्वारकाप्रसाद हनुमन्तैया, सोनू आठिया, हरीश आठिया, हरप्रसाद चंदेल, शंकरलाल हरदास, पप्पू आठिया, राजू मगरे, गजराजसिंह, दीपक गेहलोत, अंकित गोईया, पवन गोईया, शुभम गोईया, पवन गेहलोत, बारेलाल, मुन्नालाल आठिया, राजेश आठिया, जितेन्द्र चड़ार, घनश्याम बेलिया, रूपसिंह आठिया ने किया है।