फैसला हक में या खिलाफ आने पर बहुत ज्यादा खुशी या गुस्सा जताने से बचें
उज्जैन। पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के चेयरमेन ई. अबूबकर ने बयान जारी करते हएु सभी नागरिकों और समूहों से बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अमन और शांति कायम रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अदालत पर यकीन रखने पर भी जोर दिया और आशा जताई कि फैसला तथ्यों और सबूतों के आधार पर होगा।
दशकों पुराने इस मुकदमें में जिसने कई तरीकों से समाज के ताने बाने को नुकसान पहुंचाया है, देश को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। 1992 में खुली बर्बरता के साथ बाबरी मस्जिद का विध्वंस हमारे सेकुलर एवं लोकतांत्रिक देश की बुनियादों पर हमला था। वहीं हाल में सांप्रदायिक ताकतों की तरफ से इस मामले की पैरवी कर रहे वकीलों और पैरूकारों को डराने धमकाने की भी कोशिशें सामने आई है। अब देश इस उम्मीद में है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह मामला शांतिपूर्वक तरीके से स्थाई रूप से हल हो जाएगा और इससे देश में आपसी सद्भाव के साथ और मिल जुलकर रहने के एक नए दौर की शुरूआत होगी। न्याय के साथ खड़े रहने के साथ-साथ सभी वर्गों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे विधि नियम और अदालत की पवित्रता को बरकरार रखें। पाॅपुलर फ्रंट के चेयरमेन ने सब से यह अपील की है कि वह फैसला हक में या खिलाफ आने पर बहुत ज्यादा खुशी या गुस्सा जताने से बचें।