top header advertisement
Home - उज्जैन << तिरूपतिधाम में ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ बहोत्सव

तिरूपतिधाम में ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ बहोत्सव



उज्जैन। परम प्रभु श्री व्यंकटेश का तिरूपति धाम में पधारने का सप्तम वर्ष पूर्ण होने पर छह दिवसीय बहोत्सव 4 नवंबर से 9 नवंबर तक बड़नगर रोड़ हनुमान बाग के समीप तिरूपतिधाम में मनाया जाएगा।  
सप्तम बहोत्सव का शुभारंभ जगदगुरू स्वामी श्रीकांताचार्य महाराज के सानिध्य में दक्षिण भारत से आए आचार्य पंडितों द्वारा अनुज्ञा, अनुशर्पण, ध्वजारोहण के साथ हुआ। जिसके तहत प्रातः 9 बजे महाभिषेक, 11 से 1 बजे तक हवन, प्रबोध पाठक शाम 7.30 से 8 तक रात्रि 8 बजे महालक्ष्मीजी की सवारी मंदिर परिसर में प्रतिदिन निकलेगी। मंगल महोत्सव में संपन्न होने वाले सभी प्रसंगों में धर्मप्राण जनता से शामिल होने का अनुरोध डाॅ. दिनेश सुखनंदन जोशी, जियालाल शर्मा, ओमप्रकाश बियाणी, मनमोहन मंत्री, पराग काबरा आदि ने किया है। 

Leave a reply