विवि की महिला टीम अभा अंतर विश्वविद्यालय तैराकी स्पर्धा में भाग लेने जालंधर रवाना
उज्जैन। 5 से 9 नवंबर तक जालंधर (पंजाब) के जेएनएम प्रोफेशनल कॉलेज में आयोजित होने जा रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु विक्रम विश्वविद्यालय की महिला टीम सोमवार को मालवा एक्सप्रेस से रवाना हुई।
खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय की महिला टीम में गौरी वर्मा, सृष्टि तिवारी, सलोनी ठाकुर, पूर्वा पवार और यशस्विनी शुक्ला शामिल हैं जो एनआईएसकोच और मैनेजर हरीश शुक्ला, प्रशिक्षक अजय ठाकुर के साथ इस राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु रवाना हुई। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के खेल निदेशक निश्चल यादव, कांग्रेस नेता अरुण वर्मा ने टीम के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय तैराक दिलीप जोशी, आरडी गार्डी कॉलेज स्पोर्ट्स ऑफिसर नरेंद्र गर्ग, पैरा ओलंपिक तैराक अजय राजपूत, आनंद पारीक, कोषाध्यक्ष राजेंद्रसिंह चैहान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर एनआईएस कोच एवं मैनेजर हरीश शुक्ला ने महिला टीम को तैराकी के संबंध में अपने अनुभव बताए।