top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा.कालिदास समारोह की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाये -कमिश्नर

अ.भा.कालिदास समारोह की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाये -कमिश्नर


 

उज्जैन | उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने आज अखिल भारतीय कालिदास समारोह की तैयारी सम्बन्धी बैठक ली। बैठक में उन्होंने समारोह से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कालिदास समारोह 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय संगोष्ठी के सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। कमिश्नर ने कालिदास समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने स्तर से समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। बताया गया कि फ्रीगंज एवं नया शहर में समारोह से सम्बन्धित होर्डिंग्स लगाये जायेंगे तथा प्रचार-प्रसार हेतु व्यापक स्तर पर पेम्पलेट का वितरण किया जायेगा। बैठक में कमिश्नर ने समारोह स्थल पर आवश्यक साफ-सफाई सुनिश्चित करने एवं पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
    बैठक में बताया गया कि 7 नवम्बर को प्रात: 8 बजे रामघाट से कलश यात्रा निकाली जायेगी। इस यात्रा में जनप्रतिनिधिगण एवं आम जनता सम्मिलित होंगे। कलश रामघाट से महाकाल मन्दिर लाया जायेगा। यहां विधिवत पूजन-अर्चन किया जायेगा। कलश महाकाल मन्दिर से कालिदास अकादमी पहुंचेगी, जहां कलश की स्थापना की जायेगी।
    कमिश्नर ने कालिदास समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में सामाजिक संस्थाओं, स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं, पाणिनी संस्कृत महाविद्यालय एवं सांदीपनि आश्रम के छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। बताया गया कि छात्रावासों के विद्यार्थियों को भी कालिदास समारोह में आमंत्रित किया जायेगा। कमिश्नर ने समारोह से सम्बन्धित अन्य तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री शशांक मिश्र को दिये। बताया गया कि समारोह स्थल के पास हस्तशिल्प मेला भी आयोजित किया जायेगा। कमिश्नर ने समारोह से सम्बन्धित सभी तैयारियां 6 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
    बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, प्रभारी डायरेक्टर कालिदास अकादमी प्रतिभा दवे सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply