top header advertisement
Home - उज्जैन << गर्भवती महिलाओं के प्रथम त्रैमास में पंजीयन में डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि करने के निर्देश

गर्भवती महिलाओं के प्रथम त्रैमास में पंजीयन में डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि करने के निर्देश



बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम की जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित
उज्जैन | बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन डेढ़ प्रतिशत बढ़ाया जाये। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री अभिषेक चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी एवं टास्क फ़ोर्स के जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे।
   बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सम्बन्ध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि  जन्म के समय सेक्स रेशो में दो बिन्दुओं की वृद्धि की जाये, लिंगभेद में कमी लाये जाने हेतु पांच वर्ष के बच्चो की मृत्यु दर में डेढ़  बिन्दुओं की कमी लायी जानेए गर्भवती महिलाओ के प्रथाम त्रैमास पंजीयन में डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि करने, संस्थागत प्रसव में एक प्रतिशत वृद्धि करने एवं विद्यालयों में बालिकाओ का पंजीयन विगत वर्ष की तुलना में बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में शिक्षा विभागए महिला एवं विकास विभागए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
   बेटी बचाओ बेटी पढाओ के एम आई एस पोर्टल पर इंट्री किए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग से अप्राप्त जानकारी के सम्बन्ध में टी एल बैठक के पूर्व तत्काल जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बालिकाओ का विद्यालय में नामांकन प्राथमिक स्तर पर कम पाए जाने पर चिंता प्रकट की गई। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को जन जागरूक करने हेतु मेगा केम्प प्रतिमाह कार्यक्रम आयोजित करवाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
 

Leave a reply