top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान गोविंद माधव की जयंती पर होगी भजनसंध्या, सुंदरकांड

भगवान गोविंद माधव की जयंती पर होगी भजनसंध्या, सुंदरकांड


17 नवंबर को औदिच्य ब्राह्मण समाज लगाएगा अन्नकूट

उज्जैन। अखिल भारतीय औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा इष्टदेव भगवान गोविंद माधव की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

शहर अध्यक्ष पं. उपेंद्र नारायण आचार्य ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कार्तिक पूर्णिमा को सभी समाजजनों द्वारा उपस्थित होकर भगवान का अभिषेक और पूजन किया जाएगा और 17 नवंबर को अब्दालपुरा में श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला में सुंदरकांड और भजन संध्या के साथ इष्ट देव को अन्नकूट का भोग लगाकर ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जगदीश त्रिवेदी, ज्यो. श्यामनारायण व्यास, प्रकाश उपाध्याय, अतुल भट्ट, हेमंत दुबे, दिनेश चंद पंड्या आदि समाजजन उपस्थित हुऐ। यह जानकारी पंडित आयुष आचार्य ने दी।

Leave a reply