top header advertisement
Home - उज्जैन << उर्दू लेखन प्रतियोगिता 9 नवंबर को

उर्दू लेखन प्रतियोगिता 9 नवंबर को



उज्जैन। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के रचयिता लेखक महान दार्शनिक डॉ. अल्लामा इकबाल की 142वी जयंती पर उर्दू लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पंकज जयसवाल एवं उप संयोजक हाजी फजल ने बताया सोसायटी द्वारा 9 नवंबर को अल्लामा इकबाल की जयंती पर उर्दू लेखन प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें प्राइमरी एवं मिडिल ग्रुप में छात्र-छात्राएं स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, डॉ. नेलसन मंडेला, अब्राहम लिंकन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम कमलनाथ, जस्टिस मार्कंडेय काटजू, हाई सेकेंडरी एवं कालेज ग्रुप में राजा राममोहन राय, भगतसिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्ला, सर सैयद अहमद, संजीव भट्ट, गौरी लंकेश एवं डॉ अल्लामा इकबाल पर लेखन कर सकते हैं। विजेताओं को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और गिफ्ट प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता में जो भी छात्र-छात्राएं शामिल होना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन 6 नवंबर तक संस्था कार्यालय 48 अमरपुरा सेंट मदार कन्वेंट स्कूल मदार गेट या मोबाइल नंबर 94068 22272 पर भी करा सकते हैं।

Leave a reply