4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कलापर्व आज से
डाॅ. शिव शर्मा को समर्पित होगा समारोह-15 से अधिक चित्रकार होंगे सम्मानित
उज्जैन। 24वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व का शुभारंभ आज सोमवार शाम 6 बजे आनंद मंगल परिसर में विशेष अलंकरण समारोह के साथ होगा। कलापर्व में युक्रेन, न्यूयार्क, फ्रांस, जर्मनी एवं रसिया के छह चित्रकार भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त देशभर से 50 से अधिक वरिष्ठ चित्रकार एवं 100 युवा चित्रकारों की भागीदारी भी रहेगी।
न्यास के सचिव पवन गरवाल एवं संयोजिका डाॅ. परिधि काले ने बताया कि प्रदेश की प्रतिष्ठित कला संस्था कलावर्त न्यास द्वारा कोकोयू केम्लिन लिमिटेड मुंबई एवं डीएचएल इंफ्राबुल्स इंटरनेशनल प्रा. लि. इंदौर के सहयोग से आयोजित 4 दिवसीय कला उत्सव इस वर्ष न्यास के वरिष्ठ संरक्षक एवं मार्गदर्शक स्व. डाॅ. शिव शर्मा को समर्पित होगा। गरवाल ने बताया शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि नईदिल्ली भारत सरकार की एडिशनल ऐक्रेटरी एवं चित्रकार किरण सोनी गुप्ता होंगी तथा वरिष्ठ चित्रकार सीएस कृष्णाशेट्टी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। न्यास के वरिष्ठ सदस्य डीएचएल इंफ्राबुलन के संतोषसिंह एवं केम्लिन लि. मुंबई के सीएस ओझा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर आयोजित विशेष अलंकरण समारोह में देश के दो वरिष्ठ चित्रकारों अजीत वर्मा बड़ोदा, किरण सोनी गुप्ता नईदिल्ली को कला मनीषी सम्मान से नवाजा जाएगा साथ ही 5 राज्यों के 7 वरिष्ठ चित्रकारों को गुरूवंदन स्वरूप राष्ट्रीय स्वस्ति सम्मान प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय कला आचार्य सम्मान उदयपुर के कला आचार्य हेमंत द्विवेदी एवं लखनउ के डाॅ. संजीव किशोर गौतम को प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रूपंकर कलाओं के क्षेत्र में न्यास द्वारा वरिष्ठ चित्रकार को प्रदान किया जाने वाला राष्ट्रीय कला कौस्तुभ सम्मान इस वर्ष सम्मिलित रूप से नईदिल्ली के विमलचंद एवं पुणे के रमेश थोरात को दिया जाएगा। युवा चित्रकार को दिया जाने वाला राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान नागपुर के हेमंत मोहोड़ को प्रदान किया जाएगा।