अपने माता-पिता की सेवा करें भगवान आप से प्रभावित हो जाएंगे
उज्जैन। जीवन में विडंबना इस बात की है कि नाम तो आपने ही रखे हैं और आप ही उलझे हुए हो कि राम बड़े है कि शिव बड़े है। नामदेवजी से पूछो, तुकाराम से पूछो कि आपके भगवान का नाम क्या है तो कहते थे कि विट्ठल, विट्ठल देव महाराष्ट्र के पंढरपुर में है। भक्त पुंडलीक पर कृपा करने विठोवा, पंडुरंगा पंढरपुर गये थे। पुंडलिक की मातृपितृ भक्ति पांडुरंगा को प्रभावित कर गयी थी। आप भी अपने माता-पिता की सेवा करें भगवान आप से प्रभावित हो जाएंगे।
उक्त बात श्री सत्यनारायण मंदिर भाटी राजपूत समाज धर्मशाला प्रांगण लक्कड़गंज में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ में चिंकेश्वरी दीदी नवीन पंड्या माली गौर ने कही। कृष्णा भागवत के अनुसार पपू गुरू दादा भाई भागवत पारमार्थिक सेवा समिति द्वारा आयोजित कथा में आज भगवान का वराह अवतार, सती चरित्र की कथा श्रवण कराई जाएगी।