top header advertisement
Home - उज्जैन << अब 1234 एलईडी लाईट कम मिली

अब 1234 एलईडी लाईट कम मिली



सिंहस्थ में हुए एलईडी घोटाले की जांच में सामने आया भ्रष्टाचार-पार्षद माया त्रिवेदी ने की थी शिकायत-1893 एलईडी ढूंढने निकले दल को मिली सिर्फ 659
उज्जैन। सिंहस्थ में हुए एलईडी घोटाले में भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं पिछले दिनों हुई जांच में पार्षद माया राजेश त्रिवेदी द्वारा की गई शिकायतें सही पाई गई और जितनी एलईडी होना चाहिये थी उनसे आधी भी कई जगहों पर नहीं मिली। वहीं शनिवार को भी जांच दल ने विभिन्न क्षेत्रों में जांच की यहां 1893 एलईडी ढूंढने निकले दल को सिर्फ 659 मिली, हर बार जांच में एलईडी कम पाई गई उसी तरह इस बार भी 1234 कम पाई गई। 
सिंहस्थ एलईडी लाइट घोटाला मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन के द्वारा धारा 409 420 और धारा 34 के तहत शनिवार को उपयंत्री लोक निर्माण विभाग आनंद भंडारी, उपयंत्री नगर पालिक निगम अतुल शर्मा, सहायक यंत्री ऊर्जा विकास निगम, शिकायतकर्ता पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के साथ पुलिस अधिकारी अशोक सूर्यवंशी उप पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने दौरा किया। एलईडी 120-150 वाट की जिस की सूची नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा उपलब्ध नगर निगम सीमा उज्जैन की सीमा में करवाई गई थी टोटल 1893 एलईडी की जांच की गई जिसमें से सिर्फ 659 पाई गई, 1234 कम पाई गई। ज्योति कान्वेंट स्कूल क्षेत्र में 132 में से सिर्फ 12, मक्सी रोड-देवास रोड़ पर 82 में से एक भी नहीं, आगररोड से मंगलनाथ 160 में से चार, हरि फाटक ब्रिज पंचायत भवन परिसर 10 में से पांच, घासमंडी स्क्वायर 52 में से पांच, चारधाम मंदिर एरिया 69 में से 45, बेगम बाग से कोट मोहल्ला 50 में से 2, हरसिद्धि मंदिर 17 में से जीरो पाई गई। पं. श्रवण शर्मा एवं पंकज सोलंकी ने बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से शुक्लाजी एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारी नरवरिया जी भी जांच के समय उपस्थित थे।

Leave a reply