खाटू श्याम को छप्पन भोग, 5 घंटे भजनों की प्रस्तुति, आकर्षक श्रृंगार हुआ
उज्जैन। सिध्द आश्रम स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में शनिवार को छप्पन भोग और अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। खाटू श्याम मंदिर में फूलों का श्रृंगार कर बाबा की ज्योत ली।
श्री खाटू श्याम सेवा समिति की सरोज अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 8 बजे विशेष आरती के साथ छप्पन भोग के दर्शन हुए। सुबह 10 बजे विशेष भोजन और अन्नकूट का भोग लगाकर बाबा के दरबार में 5 घंटे सतत भजनों की प्रस्तुति दी गई। खाटूवाला श्याम निराला है, खाटूजी जाएंगे, बाबा को रिझायेंगे, कीर्तन की है रात, तेरा साथ है तो, तेरे दरबार में आकर मैं सब भूल गया, खाटू तेरे मेले में, तेरे दर पर सीस नवाउ, तेरी महिमा का मैं तो गुण गाउंगा, भजनों से समा बांधा अन्नकूट प्रसाद भोग में इंदौर, आगर, जयपुर सहित अनेक शहरों से भक्त आए। इस अवसर पर तरूण मित्तल, राजेश सारड़ा, पं. राजेन्द्र शर्मा, विजय गोयल, स्वामी परमानंद, संतोष शर्मा, सुनील अग्रवाल, सुरेन्द्र, सुधा सिंहल, रेखा गोयल आदि ने विशेष आरती में भाग लिया और भजनों की प्रस्तुती के साथ आकर्षक श्रृंगार में विशेष योगदान दिया।