टेबल टेनिस एसोसिएशन के सूरजप्रकाश झा का सेवानिवृति पर सम्मान
उज्जैन। उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजप्रकाश झा का बैंक ऑफ इण्डिया में छत्तीस वर्षों की सुदीर्घ सेवा के पश्चात सेवानिवृत होने पर नगर के विभिन्न खेल संगठनों के द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों और उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सतीश मेहता, राजेश शर्मा, सुरेन्द्र वशिष्ठ आदि के द्वारा झा का साफा पहनाकर, अभिनंदनपत्र भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों में आर. एल. वर्मा, संदीप नाडकर्णी, मुकेश जोशी, अशोक भाटी सहित कई खेल पदाधिकारी सम्मिलित रहे। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में टेबल टेनिस खेल को बढावा देने और यहाँ से राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को तैयार करने में सूरजप्रकाश झा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। झा स्वयं टेबल टेनिस के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे और बैंक ऑफ इण्डिया की अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में कई बार प्रदेश टीम का नेतृत्व किया। झा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन में चयनकर्ता होकर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। सम्मान समारोह के अतिथि दिवाकर नातू, कुलदीप भार्गव, हेमंत श्रीवास्तव, यूएस छाबड़ा आदि थे। अतिथि स्वागत चंद्रप्रकाश झा, वरुण दलाल, कृति झा, उमेश झा, हेमंत शर्मा, मुकेश सोनी, केशव पंड्या आदि ने किया। सं्चालन डाॅ हरीशकुमार सिंह ने किया एवं आभार हिमांशु झा ने माना।