कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रारंभ हुआ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश, गुजरात के 80 प्रशिक्षणार्थी 8 दिनों तक लेंगे प्रशिक्षण-कहलाएंगे प्रशिक्षण संयोजक-इन प्रतिभागियों के माध्यम से कांग्रेस अलग-अलग प्रदेशों में जिलों और ब्लॉक स्तर तक अपनी विचारधारा का प्रचार प्रसार और राजनीतिक चर्चा का आयोजन करेगी
उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से उज्जैन में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एवं गुजरात के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
जिला अध्यक्ष कमल पटेल के अनुसार प्रशिक्षण संयोजक कहलाए जाने वाले इन प्रतिभागियों के माध्यम से कांग्रेस अलग-अलग प्रदेशों में जिलों और ब्लॉक स्तर तक अपनी विचारधारा का प्रचार प्रसार और राजनीतिक चर्चा का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में मुख्यतः देश की सामयिक परिस्थिति और राजनीतिक विचारधाराओं से संबंधित मसलों पर चर्चा होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया, गुजरात के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव राजीव सातव और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावडा की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक सचिन राव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सचिन राव एवं राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र जोशी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत कई विषय विशेषज्ञ शिविर में प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी, संजय शर्मा एवं विश्वरंजन मोहंती उपस्थित थे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रशिक्षण प्रभारी मृणाल पंत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।