top header advertisement
Home - उज्जैन << निराश्रित बुजुर्गों की सेवा, भेंट किया अन्न

निराश्रित बुजुर्गों की सेवा, भेंट किया अन्न



उज्जैन। विश्व बैंक काॅलोनी में युवा मंच सत्संग समिति द्वारा निराश्रित बुजुर्गों की सेवा की। यहां 100 निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं प्रदान किया गया। 
युवा मंच सत्संग समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को 100 निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें भोजन के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़े। इसके साथ ही समिति द्वारा रामकथा, भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनों के साथ गरीबो को कपड़े, दवाइयां वितरण आदि सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कुलदीप धारिया, प्रहलाद यादव, श्याम यादव, संस्थापक अध्यक्ष गोपाल बागरवाल, महाकाल लायंस के अध्यक्ष कैलाश डागा, अनीता डागा, पुष्पेंद्र जैन, इंदरसिंह ठाकुर, रवि पोरवाल, अंजू जैन, सुशीला गुप्ता, श्यामा भावसार, रीना कुशवाह, गणपत सिंह, ओमप्रकाश बरवले, संतोष शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर मनोहर परमार द्वारा 5 हजार की राशि गेंहूँ वितरण हेतु प्रदान की गई। 

Leave a reply