युवक पर बहला फुसलाकर बेटी को ले जाने का आरोप
एसपी के नाम ज्ञापन, बेटी को ढूंढने, ले जाने वाले को गिरफ्तार करने की मांग
उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम घट्टिया निवासी फरजाना पति ईश्माईल के साथ करीब 25-30 परिजन शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तथा अपनी पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने वाले को गिरफ्तार करने तथा पुत्री को ढूंढकर वापस लाने की मांग की।
फरजाना ने बताया कि उनकी पुत्री मुस्कान पिता ईश्माईल उम्र 18 वर्ष को 25 सितंबर को विकास चैहान उर्फ बंटी पिता भगवान चैहान निवासी ग्राम घट्टिया दोपहर 2 बजे बहला फुसला कर ले गया। जिस समय पुत्री को विकास ले गया उस समय घर पर वह तथा उसके पति मौजूद नहीं थे, केवल उनके पुत्र तथा पुत्री थे, शाम को घर आए तब पुत्री नहीं मिली तो 26 सितंबर को पुलिस थाना घट्टिया में रिपोर्ट दर्ज करवाई। फरजाना ने आरोप लगाया कि घट्टिया थाने में आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम मजदूरी करते हैं तथा पुत्री को ढूढने में असमर्थ है। एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर पुत्री को जल्द से जल्द ढूंढकर घर लाने की मांग की।