top header advertisement
Home - उज्जैन << सिखाया लीक डिटेक्टर से सिलेंडर की जांच करना

सिखाया लीक डिटेक्टर से सिलेंडर की जांच करना


जागरूकता रैली का शुभारंभ, इंडियन गैस वितरक 1 माह तक प्री डिलीवरी चेक अभियान चलाएंगे

डिलीवरी बॉय को बताया तोल कांटे से वजन कैसे करें, डिजिटल भुगतान की अपील

उज्जैन। इंडियन आयल काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरे देश में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक उपभोक्ताओं को जागरूकता के लिए प्री डिलीवरी चेक महा अभियान चलाया जा रहा है। इस श्रंखला में शुक्रवार को उज्जैन के सभी इंडियन आयल के वितरकों द्वारा वाहन रैली निकाली गई। 

रैली का शुभारंभ महाकाल इंडियन सर्विस फ्रीगंज से मुख्य अतिथि एमएल मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन, विशेष अतिथि मनीष कुमार एवं कमलेश असारे इंडियन ऑयल, भगवानदास एरन महाकाल इंडेन सर्विस ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर मारू ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंडियन ऑयल समय-समय पर ऐसे जागरूकता के लिए कार्य करती है। उसी के अंतर्गत आज रैली के माध्यम से उपभोक्ताओं को सिलेंडर डिलीवरी लेने के पूर्व रखे जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही डिलेवरी मैन के साथ पेम्पलेट भी भेजे जिससे और अधिक सार्थकता होगी। इस अवसर पर अवंतिका गैस सर्विस से निरंजन मरमत, राज गैस सर्विस से अनिरुद्ध गौर, महाकाल इंडेन सर्विस से आलोक एरन विशेष रूप से उपस्थित थे। शहर की सभी एजेंसी महाकाल इंडेन सर्विस, अवंतिका गैस एजेंसी, राज गैस सर्विस संजोग इंडेन, नगीना इंडेन व दीपतेश इंडने के डिलीवरीबॉय उपस्थित थे। कंपनी के अधिकारी द्वारा डिलीवरी बॉय को किस तरह लीक डिटेक्टर से सिलेंडर की जांच करना है, तोल कांटे से वजन कैसे करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डिजिटल भुगतान करने के लिए अपील की। कार्यक्रम का संचालन महाकाल इंडेन सर्विस के भगवानदास ऐरन ने किया एवं आभार अवंतिका गैस एजेंसी के निरंजन मरमत ने माना।

Leave a reply