top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के शैलेन्द्र मित्तल का दीक्षित नाम हुआ निकेतनदास

उज्जैन के शैलेन्द्र मित्तल का दीक्षित नाम हुआ निकेतनदास


दीक्षा समारोह में इस्काॅन के दीक्षा गुरू श्री महामन महाराज ने 8 भक्तों को हरिनाम, 3 को ब्राह्मण दीक्षा प्रदान की
उज्जैन। श्री श्री राधा गोविंद मंदिर निपानिया इंस्काॅन इंदौर में हुए दीक्षा समारोह में इस्काॅन के दीक्षा गुरू श्री महामन महाराज द्वारा 8 भक्तों को हरिनाम तथा 3 को ब्राह्मण दीक्षा प्रदान की गई। इनमें इंदौर मंदिर के प्रोजेक्ट मैनेजर उज्जैन के शैलेन्द्र मित्तल का दीक्षित नाम श्री निकेतनदास हुआ। 
इस अवसर पर उज्जैन इस्काॅन मंदिर के पीआरओ राघव पंडित प्रभुजी, पीडी अग्रवाल, कस्तूरी, चावल सहित मंदिर के भक्तगण उपस्थित थे। 

Leave a reply