top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान श्री हाटकेश को लगेगा अन्नकूट

भगवान श्री हाटकेश को लगेगा अन्नकूट



उज्जैन। नागर ब्राह्मण हाटकेश्वर मंदिर न्यास के तत्वावधान एवं अन्नकूट महोत्सव समिति के संयोजन में अष्टम अन्नकूट महोत्सव 56 भोग का आयोजन श्री हाटकेश्वरधाम हरसिध्दि पाल पर 3 नवंबर रविवार को प्रातः 11 बजे से होगा। 
मालव माटी के संत पं. कमलकिशोर नागर के आशीर्वाद एवं प्रथम अन्नकूट के प्रणेता एवं सहभागी स्व. पवन शर्मा की प्रेरणा से महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव में रविवार को प्रातः 8 बजे अभिषेक पूजन, 11 बजे से अन्नकूट दर्शन, 12 बजे महाआरती होगी तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में पुरूष कुर्ता पजामा एवं महिलाएं लाल साड़ी चुनरी में शामिल होंगी। अन्नकूट महोत्सव समिति नागर ब्राह्मण हाटकेश्वर मंदिर न्यास हरसिध्दि पाल, श्री हाटकेश्वर नागर ब्राह्मण सार्वजनिक न्यास बम्बाखाना, म.प्र. नागर प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति, म.प्र. नागर ब्राह्मण महिला मंडल, म.प्र. नागर ब्राह्मण युवक परिषद शाखा, श्री हाटकेश्वर धाम मित्र मंडल ने भगवान हाटकेश्वर को प्रत्येक परिवार से महोत्सव में शामिल होने तथा स्वैछिक छप्पन भोग अर्पण करने का आग्रह किया है। समाजसेवी मधुलिका विकास रावल की ओर से पिता स्व. रामचंद्र रावल एवं माता कांताबाई रावल की स्मृति में भगवान श्री हाटकेश्वर को 56 भोग अर्पित किये जाएंगे। 

Leave a reply