top header advertisement
Home - उज्जैन << सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती, इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि मनाई

सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती, इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि मनाई



विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
उज्जैन। वेसटीज इंडिया लिमिटेड एवं सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि नौशाबा हादी हाल में मनाई गई।
सचिव पंकज जायसवाल एवं संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल एवं गांधी के योगदान को देश भुला नहीं सकता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद रहीम लाला ने अपने उद्बोधन में कहा इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। विशेष अतिथि मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, शिक्षामित्र गंगाधर महा, पूर्व एल्डरमैन राजा अली सिद्दीकी, डॉ. कलाम समिति मंच के अध्यक्ष समीर खान ने भी सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी को याद किया। इस मौके पर पत्रकार दारा खान को सरदार वल्लभभाई पटेल अवार्ड एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशरफ पठान को इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित किया गया। संचालन सय्यद उबेद अली ने किया। अतिथियों का स्वागत अनुदीप गंगवार, रईस अहमद, शरीफ खान, चेतन ठक्कर, हाजी फजल बैग, शाकिर शेख, संजय भावसार, नईम खान ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी आजम खान ने दी।

Leave a reply