श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण न्यास उर्दूपुरा की बैठक
3 नवंबर को अन्नकूट, सम्मान समारोह की तैयारियों पर हुई चर्चा- पं मोहित शर्मा को सर्व सहमती से उर्दूपुरा युवक संघ अध्यक्ष घोषित किया
उज्जैन। 3 नवम्बर रविवार को आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव की तैयारी को लेकर उर्दूपुरा धर्मशाला पर श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण न्यास की बैठक रखी गई। जिसमें अन्नकूट के आयोजन, समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान व राष्ट्रीय महासभा के सत्यप्रकाश जोशी व प्रांतीय सभा के अध्यक्ष के लिए पं राजेश त्रिवेदी उज्जैन को समर्थन देने का निर्णय किया गया।
उर्दूपुरा न्यास के युवक संघ अध्यक्ष का बहू प्रतिक्षित निर्णय भी बैठक में सर्वानुमति से लिया गया। समाज के युवा पं मोहित शर्मा को सर्व सहमती से उर्दूपुरा युवक संघ अध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक मे प्रमुख रूप से पं बुंद्धि प्रकाश शास्त्री, पं विजय शर्मा, पं सुबोध शर्मा, पं राजेश तिवारी, पं गोपाल जोशी, पं राजेश शर्मा सर, पं शशी जोशी, पं मुकेश बटवाल, पं जीवन तिवारी, पं वीरेंद्र शर्मा, पं राजेश त्रिवेदी, पं दिपेश पंचोली, पं योगेश तिवारी, पं पुरषोत्तम शर्मा, पं मनोहर उपाध्याय, पं अमेय शर्मा, पं विशाल मंडलोंई उपस्थित रहे।