दिलाई स्वच्छता बनाये रखने की शपथ, सिंगल युज प्लास्टि को त्यागने हेतु किया प्रेरित
वार्ड 32 में हुआ सफाईकर्मियों का सम्मान, पार्षद हुसैन ने वितरित की सफाईकर्मियों को झाडू, एप्रिन, मास्क
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 32 में पार्षद मुजफ्फर हुसैन द्वारा सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी को सफाई एवं स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई तथा क्षेत्र के नागरिकों को सिंगल युज प्लास्टिक को त्यागने हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर एसआई हाजी गय्यूर एहमद, नोडल मुकेश कल्याणे, मेट इकबाल दरोगा हमीद का साफा बांधकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। पश्चात क्षेत्रीय पार्षद मुजफ्फर हुसैन द्वारा सफाईकर्मियों को झाड़ू एप्रिन, मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड 27 के पार्षद रहीम लाला के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह जानकारी पार्षद प्रतिनिधि रशीद शेख ने दी।