युवा राष्ट्र के कर्णधार है- अनिल फिरोज़िया
उज्जैन। युवा राष्ट्र के कर्णधार है। देश की गति व प्रगति युवाओं के रचनात्मक मे निहीत है। राष्ट्र की शक्ति, सम्मान, वैभव एवं प्राण युवा तरूणीय है। तकनिकी शिक्षा युवाओं को प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त कर रही है।
उक्त उदगार फाॅरच्यून कम्प्यूटर एकेड़मी की छठी अवार्ड़ सेरेमनी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार भुपेन्द्र दलाल ने की। विशेष अतिथि नईम खान निर्देशक पी.एस. सी. ऐकेड़मी, ज़ाहिद नूर खान एडवोकेट, शकील एहमद सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार अभय तिरवार, सरफराज कुरैशी इंजिनियर, सुरेश कुमार वासवानी, जब्बार शेख थे। अतिथि स्वागत एफ. सी. ए. निर्देशक आजाद खान और सोहेल खान व स्टाॅफ मेम्बर द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन रशीद खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। इस अवसर पर निकिता चैहान और निकिता डोडिया ने राजस्थानी नृत्य का प्रदर्शन किया। अवार्ड़ सेरेमनी मे संस्था के सेंटर -1 से छाया चंदेल को प्रथम, मुमताज रहमानी को द्वितीय व वर्षा चैहान को तृतिय रैंक, सेंटर -2 से बलराम चंद्रवंशी को प्रथम, मोहित पाटीदार को द्वितीय व निकीता डोडिया को तृतिय रैंक और संस्था के ए.टी.एल. सेंटर से पुर्वांशी पांचाल को प्रथम, पवन सौराष्ट्र को द्वितीय, और ओमप्रकाश अग्रवाल को तृतिय रैंक अवार्ड से सम्मानित किया गया।