top header advertisement
Home - उज्जैन << जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया दीपोत्सव

जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया दीपोत्सव



हर रविवार पढ़ाते हैं बच्चों को, ठंड में कंबल, गर्मी में चप्पल वितरित करती है वी केयर संस्थान
उज्जैन। वी केयर संस्थान द्वारा चिमनगंज मंडी बस्तियों में जाकर दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जरूरतमन्द बच्चों को गिफ्ट, पटाखे, मिठाई, नेलकटर वेसलीन देने के साथ ही बच्चों को दीपोत्सव का महत्व बताया। साथ ही खेल के माध्यम से उन्हें सजावट करना भी सिखाया।
संस्था के संचालक कपिल जैन एवं सदस्य यश सक्सेना ने बताया कि संस्था के सदस्य यहां बच्चों को हर रविवार को पढ़ाते हैं और ठंड में सड़क पर सो रहे लोगों को कम्बल, गर्मी में जिनके पैरो मैं चप्पल नही होती उनके पैरों तक चप्पल पहुंचाते है। सदस्य सिद्धारत बाफना ने बताया कि हम लोग किसी भी सामूहिक कार्यक्रम में अगर जहाँ पर खाना बचता है उसे लैकर हर जररतमन्दों को बाटते है। संस्था का उद्देश्य है कि शहर में कोई भी भूखा न रहे, हर एक के पेट तक भोजन हम पहुँचाते है। इस पूरे कार्यक्रम मैं विशेष रूप से जितेन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गेश सूर्यवंशी, अभिषेक शुक्ला, वैशाली कुंवर, रितेश बंसल, अनुराग जैन, वैभव मीणा, राजसेठ, सागर राठा, वैशाली कुंवर, श्वेता गोस्वामी, अंकिता, हुमा जेड, दामिनी जोशी, निशा दुबे, नेहा सिंघ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमित राठौर ने किया।

Leave a reply