मौलाना मौज दरगाह को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग
वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण हटाने की मांग सहित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को सौंपा 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
उज्जैन। वक्फ सम्पत्तियों पर हो रहे अतिक्रमणों को रोके जाने के साथ ही वक्फ संपत्तियों को बचाया जाए तथा मौलाना मोज को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लिया जाने की मांग सहित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अल्पसंख्यक कल्याण (केबिनेट मंत्री) आरिफ अकील को सौंपा गया।
उज्जैन पहुँचे आरिफ अकील को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव सैयद मकसूद अली एडवोकेट, मौलाना मुगिसुद्दीन (चिश्ती) मौलाना मौज गादि नशीन नूर फलक भय्यू भाई ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि अस्ताना का विकास कार्य हो सके तथा उज्जैन शहर में जो कब्रिस्तान बेच रहे हैं उन पर कार्रवाई हो, धारा 52 के तहत अतिक्रमणकारियो को हटाया जाने की भी मांग की। आरिफ अकील ने आश्वासन दिया कि इन सब मामलों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।