top header advertisement
Home - उज्जैन << महालक्ष्मी को लगाए छप्पन भोग, हुई महाआरती

महालक्ष्मी को लगाए छप्पन भोग, हुई महाआरती



उज्जैन। अलखधाम नगर साईं मंदिर परिसर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दीपावली महोत्सव के दूसरे दिन माता का अद्भुत श्रृंगार कर 56 भोग लगाया गया। शाम को महाआरती हुई तथा हजारों लोगों को प्रसादी का वितरण किया गया। 
ट्रस्टी ओम बंसल ने बताया कि धनतेरस से प्रारंभ हुए दीपावली महोत्सव का समापन अन्नकूट के साथ हुआ। चार दिनों तक माता की भक्त रेखा गुप्ता द्वारा महालक्ष्मी माता को लाल चुनरी, जेवर, मुकुट, हाथो में कंगन, चूड़ामणि धारण कर अद्भुत श्रृंगार किया गया। संपूर्ण आयोजन के मुख्य यजमान प्रकाश सिंघल रहे जिनके प्रयासों से यह आयोजन कराया गया। दीपावली के दूसरे दिन शाम को 56 भोग लगाया गया तथा महाआरती हुई इस दौरान रमेश परवार, हुकुमचंद सोनी, रमेशचंद्र मित्तल सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। 

Leave a reply