भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव से वीर संवत नया वर्ष प्रारंभ होता है जो आज से 2546 प्रारंभ होगा :-मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज
उज्जैन।।मार्दव सागर जी महाराज ने जैन बोर्डिंग में अपने प्रवचन में कहा कि आज सत्य पर असत्य की चादर छाई हुई है हर संप्रदाय के लोग हर त्यौहार को अलग-अलग ढंग से मनाते हैं आज के दिन को लोग रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं और महिलाएं एवं पुरुष खूब सिंगार कर त्यौहार मनाती हैं एवं खूब परिग्रह और धन संपदा इकट्ठा करते हैं परंतु आज के दिन भगवान महावीर केवल ज्ञान प्राप्ति के पश्चात आत्म स्वरूप में लीन हो गए थे आत्म ध्यान में केंद्रित हो गए थे उन्होंने 18000 शीलो को प्राप्त किया था शील स्वभाव रूप को जीत लिया था इसीलिए आज के दिन को शील चतुर्दशी भी कहा जाता है महाराज श्री ने आगे कहा कि दीपावली का पर्व सामान्यतः पूरा कार्तिक महा ही पर्व है पूरे महा के कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष में अलग-अलग तीर्थंकरों के जन्म तक ध्यान मोक्ष कल्याणक आदि आते हैं आष्टानिक पर्व भी इसी माह में आता है परंतु महावीर भगवान का निर्माण उत्साह होने से इसे हम तेरस से लेकर दूज तक विशेष भक्तिभाव पूर्वक मनाते हैं भगवान महावीर के नाम से ही वीर निर्वाण संवत शुरू हुआ था कल से वीर निर्वाण संवत 2546 प्रारंभ होने वाला है एवं आपने कहा कि भगवान महावीर 24 तीर्थंकरों में अंतिम तीर्थंकर थे कार्तिक कृष्ण अमावस्या के प्रातः काल की शुभ बेला में स्वाति नक्षत्र में पावापुरी क्षेत्र में भगवान वर्धमान घाति और अघाति कर्म को भस्म कर सिद्धि को प्राप्त किया था यह समय चतुरत काल का था भगवान के निर्वाण कल्याणक को इंद्र के साथ देवी देवता सूर असुरों ने भी खूब धूमधाम से मनाया था देवीय प्रकाश चारों ओर फैला था इसीलिए इसे अंधकार को दूर कर प्रकाश का पर्व कहा जाता है प्राकृत भाषा में ही इसे दिवाली कहा जाता है
डॉ.सचिन कासलीवाल ने बताया कि सोमवार को भगवान का निर्वाण लाडू सभी मंदिरों में धूमधाम से समर्पित किया जाएगा शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में सुबह 9:00 बजे मुनि श्री के प्रवचन के पश्चात निर्वाण लाडू समर्पित किया जाएगा तत्पश्चात चतुर्मास निष्ठा पन का कार्य भी होगा सभी लोगों से अधिक से अधिक आने का आग्रह ट्रस्ट के अध्यक्ष इंदर चंद जैन हीरालाल बिलाला तेज कुमार विनायका दिलीप विनायका विराग भक्ति महिला मंडल महेंद्र लुहाडिया आदि जनों ने किया शाम को गौतम गणधर स्वामी की पूजा होगी