top header advertisement
Home - उज्जैन << प्लास्टिक के साथ चायना बम, दीपों का किया बहिष्कार

प्लास्टिक के साथ चायना बम, दीपों का किया बहिष्कार


 

गरीब परिवारों के साथ मनाई दीवाली-युवा सिंधी समिति की हुई अधिकारिक घोषणा

उज्जैन। सिंधी समाज के युवाओं ने दीपावली उत्सव गरीब परिवारों के साथ मनाया तथा पॉलिथीन, चाइना के बम, चाइना के दीपक का बहिष्कार कर व्यापारी, दुकानदारों से भी निवेदन किया कि वे भी प्लास्टिक थैलियों का बहिष्कार करें। 

दीपावली के पर्व पर सिंधी समाज विशेष बैठक में युवा सिंधी समिति की भी आधिकारिक घोषणा वरिष्ठजनों की सहमति से की गई। रितेश लालवानी को युवा सिंधी समिति का अध्य्ाक्ष, कमल शाहलानी को सचिव, नितिन भीमवानी कोषाध्यक्ष एवं कुणाल दादवानी को उपाध्य्ाक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ महेश सीतलानी, दीपक बेलानी, संतोष लालवानी, मनोहर आहूजा, राजकुमार परसवानी, धर्मेंद्र लालवानी आदि सभी ने सहमति प्रदान की एवं युवाओं को एकता एवं सभी के साथ हर सुख दुख में खड़े रहने हेतु प्रेरित किया। 

Leave a reply