सफाई श्रमिको साथ दीपावली मनाई।
दस्तक न्यूज़ उज्जैन .सफाईकर्मियों के साथ मनाई दीवाली उज्जैन। वार्ड 35 में प्रतिवर्ष अनुसार क्षेत्रीय पार्षद नीलू रानी खत्री द्वारा सफाई श्रमिको के साथ दीपावली मनाई।
भाजपा नेता विकास खत्री के अनुसार इस मौके पर विधायक डाॅ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, नगर मंत्री अंबरीश तिवारी, मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, महामंत्री संजय राजोरिया के आतिथ्य में सफाईकर्मियों को मिठाई वितरित कर उनका अभिनंदन किया गया। पार्षद नीलू रानी खत्री द्वारा हनुमान नाका चैराहे पर उक्त आयोजन किया गया।