top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा भारती ने 19 बस्तियों में किया लक्ष्मी पूजन

सेवा भारती ने 19 बस्तियों में किया लक्ष्मी पूजन



उज्जैन। सेवा भारती द्वारा लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आयोजन 19 बस्तियों में किया गया।
संस्था सचिव रितेश सोनी ने बताया कि सेवा भारती द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली पर विभिन्न बस्तियों में लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें बस्ती की बालिकायें माता लक्ष्मी का रूप धारण कर आदर्श हिन्दू घर में प्रवेश द्वार से लेकर रसोई घर तक अपने कुमकुम वाले पगलिये बनाती हुई जाती है, जंहा परिवारजनो द्वारा उस लक्ष्मी स्वरूपा बालिका का पूजन किया जाता है बदले में बालिका समृद्धि का प्रतीक एक सिक्का उस परिवार को भेंट करती है। इसी क्रम में इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आयोजन नगर की विभिन्न बस्तियों में किया गया। पृथक-पृथक आयोजित इन कार्यक्रमों में अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं व समाजजनों द्वारा बच्चों को मिठाई व पटाखे वितरित किये गए। ऐसे ही बुद्ध बस्ती में महात्मा बुद्ध बाल संस्कार केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में प्रकल्प दर्शन हेतु विकास प्राधिकरण सीइओ व महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत विशेष रूप से मौजूद रहे साथ ही संस्था अध्यक्ष डॉ रवि सोलंकी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ओम जादौन, विक्रांत जैन, राकेश दिक्षित, विक्रमादित्य नगर कार्यकारिणी व बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।

Leave a reply