top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11600 के नीचे

निफ्टी 11600 के नीचे



TITAN में लगातार ग्यारवें दिन तेजी देखने को मिल रही है। ये शेयर अपने शिखर पर नजर आ रहा है। पिछले धनतेरस से अब तक इस शेयर में 60 फीसदी का रिटर्न मिला है।

ITC के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं। ये शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी का नवाब बना है। कंपनी के मुनाफे में 36 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इसकी सिगरेट रेवेन्यू में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

SBI के नतीजे आज आने वाले हैं। इसके मुनाफे में 98.5 फीसदी की बढ़त संभव है। आज नतीजों से पहले ये शेयर करीब 2 फीसदी चढ़ा है। बैंक की ब्याज आय में 10 फीसदी उछाल की उम्मीद है। अच्छी रिकवरी से GNPA में भी सुधार संभव है।

टाटा मोटर्स के नतीजे भी आज ही आएंगे। दूसरी तिमाही में कंपनी को 990 करोड़ घाटे का अनुमान है। आय में 12 तो ऑपरेटिंग मार्जिन में 7.5 फीसदी गिरावट संभव है। JLR बिजनेस पर भी दबाव जारी रहने का अनुमान है।

बाजार दिन की ऊंचाई से फिसल गया है। निफ्टी 11600 के नीचे आ गया है। ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स भी बड़ी गिरावट हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 25 अंको की कमजोरी के साथ 38,990 के आसपास दिख रहा है। फार्मा और रियल्टी शेयरों ने बाजार पर दवाब बनाया है। लेकिन सरकारी बैंकों से सहारा मिल रहा है।

प्रोमोटर का बड़ा हिस्सा गिरवी रखने के मामले में NSE ने निगरानी के लिए नियम जारी किए हैं। बड़ा हिस्सा गिरवी रखने वाले प्रोमोटरों पर नजर रखी जाएगी। कंपनियों पर कम से कम 35 प्रतिशत  मार्जिन लगेगा। 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप पर 35 फीसदी मार्जिन लगेगा। 25 फीसदी से ज्यादा गिरवी हिस्से पर 35 फीसदी मार्जिन लगेगा। 1 नवंबर 2019 से NSE का नया नियम लागू होगा। 

एशियाई बाजारों में आज कमजोरी नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो Dow में कल के कारोबार में 28 अंकों की गिरावट देखने को मिली। हालांकि S&P 500 और Nasdaq कल हरे निशान में बंद हुए थे। इस बीच BREXIT पर घमासान मचा हुआ है। UK के PM ने दोबारा चुनाव की चेतावनी दी है। PM 12 दिसंबर को फिर से चुनाव चाहते हैं। सोमवार को संसद में चुनाव कराने के मसले पर वोटिंग संभव है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।  तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज फार्मा और रियल्टी शेयर ही दबाव बना रहे हैं। जबकि ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, और बैंक शेयरों में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 29,265 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 90 अंक यानि 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 39,110 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 11,600 के पार कारोबार कर रहा है।

Leave a reply