29 वार्डों में सीमाओं के परिवर्तन की जरूरत नहीं
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने वार्डों की सीमाओं के अवधारणा संबंधी प्रस्तावों पर ली आपत्ति
उज्जैन। शहर के 54 वार्डों में वृध्दि करते हुए 60 वार्ड किये गये हैं जिसमें वार्डों की सीमाओं में परिवर्तन किया गया है। शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय एडव्होकेट ने कलेक्टर के समक्ष उज्जैन नगर पालिक निगम क्षेत्रों के वार्डों की सीमाओं के अवधारणा संबंधी प्रस्तावों पर आपत्ति ली है।
रवि राय ने बताया कि पूर्व के 54 वार्डों में से 29 वार्डों में जनसंख्या मापदंड 8500 के लगभग थी जिस कारण उन वार्डों में सीमाओं में परिवर्तन की आवश्यकता नहीं थी। 10 वार्डों में जनसंख्या 11 हजार के लगभग थी उन्हीं वार्डों में आपस में जनसंख्या का निर्धारण कर समायोजन किया जा सकता था। वहीं लगभग 10 वार्ड 16 हजार या उससे कम के थे उन्हीं वार्डों में से एक के दो वार्ड करके नवीन 6 वार्ड बनाए जा सकते थे।
रवि राय ने कहा कि कलेक्टर द्वारा प्रकाशित वार्ड के कारण शहर की राजनीतिक क्षेत्र में लगातार कार्यरत और जनता की सेवा में कार्यरत साथियों के राजनैतिक जीवन पर प्रश्न चिन्ह लग गया है और इस असंतुलन के कारण शहर के नागरिकों को नवीन वार्डों की सीमा एवं क्षेत्रों के कारण वार्ड संबंधी कार्यों में असुविधा होगी। वहीं नगर निगम प्रशासन को भी वार्डों की सीमा के तहत संपत्तिकर, जलकर, भवन अनुज्ञा, नामांतरण आदि कार्यों के लिए नया रजिस्टर दस्तावेजों में परिवर्तन करना होगा। रवि राय ने मांग की है कि जिन वार्डों में जनसंख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है उन्हें वैसे ही रखे जाएं।