शासन में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी भी एक्टोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर रहे हैं
झूठी शिकायत करने पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग
पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन इस प्रकार की घटनाओं के लिए प्रीवेंटिव निर्देश संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे
उज्जैन। सरकार में बैठे हुए उच्च अधिकारी भी एक्टोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर सामान्य वर्ग के आम लोगों को इस एक्ट में फंसाकर झूठे प्रकरण कायम करवा रहे हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण हाल ही में उज्जैन में नगर निगम की आयुक्त आईएएस अफसर प्रतिभा पाल द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को दबाव देकर एचएन तिवारी अभिभाषक पर दर्ज कराया गया झूठा मुकदमा है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी ने झूठे प्रकरण की निंदा करते हुए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर एवं एएसपी प्रमोद सोनकर से मिलकर बुधवार को विस्तार से चर्चा की एवं इस प्रकार की झूठी शिकायत करने पर नगर निगम के अधिकारियों एवं प्रतिभा पाल के विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज कराने का आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की। चर्चा में पुलिस अधीक्षक ने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया कि आगामी दिनों में पुलिस प्रशासन की वृहद बैठक में इस प्रकार की घटनाओं के लिए प्रीवेंटिव निर्देश संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में तरुण उपाध्याय, पं. यौगेन्द कौशिक, जेपी हरदेनिया, डॉ. निर्भय निर्दोष, अशोक दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।