top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री डॉ.साधौ ने कहा कि कालिदास समारोह की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भव्यता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है

मंत्री डॉ.साधौ ने कहा कि कालिदास समारोह की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भव्यता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है


दस्तक न्यूज़ उज्जैन। उज्जैन के कालिदास समारोह में  संस्कृति मंत्री डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में कालिदास संस्कृत अकादमी के सभाकक्ष में अखिल भारतीय कालिदास समारोह की स्थानीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मंत्री डॉ.साधौ ने इस अवसर पर कहा कि कालिदास समारोह की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भव्यता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आमजन की सहभागिता इसमें बेहद जरूरी है। कालिदास समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने की आवश्यकता है। उज्जैन की जनता को इसमें विशेष सहभागिता करनी होगी, तभी व्यापक स्तर पर यह आयोजन सम्पन्न हो सकेगा। मुख्यमंत्री  कमल नाथ के प्रयासों से हम प्रदेश में एक अच्छा सांस्कृतिक वातावरण बनायेंगे। अखिल भारतीय कालिदास समारोह बहुत बड़े पैमाने पर उज्जैन में आयोजित किया जाता रहा है। कालिदास समारोह की समिति बनाने के पीछे उद्देश्य यह था कि हर व्यक्ति की इसमें सहभागिता हो सके। इस समारोह में विभिन्न विचारधाराओं का समागम होना चाहिये। सर्वधर्म समभाव विचार धाराओं का समावेश होना चाहिये। मध्य प्रदेश अनेक संस्कृतियों का प्रदेश है। यहां मालवी, निमाड़ी, बुंदेलखंडी आदि अनेक संस्कृतियां हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि ऐसे प्रदेश के निवासी हैं। प्रदेश में समस्त विचारधाराओं का समावेश और संवर्धन हो, यही मध्य प्रदेश शासन का प्रयास है। पिछले वर्ष चुनाव के कारण समारोह का आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष 8 नवम्बर से पुन: हम वृहद स्तर पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह आयोजित किया जाएगा |  बैठक में समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में सदस्यों द्वारा आवश्यक सुझाव मंत्री डॉ.साधौ के समक्ष दिये गये। सभी ने  आदर्श आचार संहिता से इस आयोजन को अलग रखे जाने की बात कही और  इस आयोजन को जन-आयोजन का स्वरूप और जन-जन से जोड़ने के लिये आयोजन का विशेष प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया।

 

Leave a reply