top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कृति मंत्री को किया ठहाका सम्मेलन में आमन्त्रित

संस्कृति मंत्री को किया ठहाका सम्मेलन में आमन्त्रित


दस्तक न्यूज़ उज्जैन।। अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का एक प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को संस्कृति मंत्री विजयालक्ष्मी साधो से मिला एवं उन्हें 11 जनवरी को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में मुख्य अतिथि हेतु आमन्त्रित किया।ठहाका समेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने योगेश शर्मा, मनीष शर्मा, रवि राय, ललित लुल्ला के साथ संस्कृति मंत्री से मुलाकात की एवं उन्हें ठहाका सम्मेलन परिवार द्वारा आयोजित किए जाने वाले मालवा के सर्वाधिक लोकप्रिय आयोजन अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि बनने हेतु आमन्त्रित किया। विजयालक्ष्मी साधो ने उक्त निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया एवं 11 जनवरी को ठहाका में शामिल होने की सहमति प्रदान करते हुए बताया उज्जैन में आयोजित होने वाले इस आयोजन ने पिछले 20 वर्षों में देश विदेश में लोकप्रियता हासिल करते हुए उज्जैन को गोरवांवित किया। इस आयोजन में शामिल होने पर उन्हें गर्व महसूस होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि मालवा की संस्कृति एवं हिन्दी साहित्य को जन जन तक पहुंचाने में यह आयोजन अपने उद्देश्य में सफल हुआ है।

Leave a reply