शिप्रा क्लब ने पहली बार कराया पुरुष फैशन शो
दस्तक न्यूज़ उज्जैन। उज्जैन लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा पहली बार पुरुषों का फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें क्लब के सभी पदाधिकारीगणों ने फैशनेवल ड्रेस में अपनी स्टाइल में जलवे दिखाए।
क्लब अध्यक्ष दीपक राजवानी की अध्यक्षता में आयोजित शो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अवार्ड ‘हम भी किसी से कम नहीं’ से सम्मानित किया गया। प्रथम लायन रामेश्वर खंडेलवाल, द्वितीय लायन रवि पालरेचा, तृतीय अभिषेक कक्कड़ रहे। बाकी सदस्यों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विशेष पुरस्कार लायन डॉ. मनोज शर्मा को दिया गया। फैशन शो में निलेश चंदन, प्रवीण खंडेलवाल, विनोद जैन, अभय दाता, राजेश घाटिया, चिराग शाह, राजेंद्र शाह, पद्माकर मुले, डॉ पुष्पेंद्र जैन, सरबजीत सिंह, खेम पाल सिंह, प्रेम कुरील, दिनेश सिंगल, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र विजयवर्गीय, धीरज गोमे, प्रकाश गुप्ता, एसएन चैधरी सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। निर्णायक के रूप में प्रेम शीला दिग्गज थीं.