वाटर हार्वेस्टिंग के 1158 प्रकरणों में कार्रवाई कर रिपोर्ट दे
दस्तक न्यूज़ उज्जैन . विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति ने मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में नगरीय निकायों एवं पंचायती संस्थाओं के अफसरों की बैठक ली। इसमें समिति अध्यक्ष ने कहा- दोनों स्थानीय निकायों के अधिकारी लंबित ऑडिट कंडिकाओं का समय पर निराकरण करें और एक माह में समिति काे प्रतिवेदन भेजें। समिति के सदस्य व विधायक केदारनाथ शुक्ला ने नगर निगम को रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के लंबित 1158 प्रकरणों में एक माह में कार्रवाई कर समिति को रिपोर्ट देने की बात कही। इसी तरह अंशदान का कटौत्रा भी संबंधित कर्मचारियों के खाते में समय-सीमा में जमा कराने पर जोर दिया। विधायक दिव्यराज सिंह ने तराना जनपद में वर्ष 2015 की केशबुक से संबंधित कंडिका के बारे में पूछताछ की अौर निर्देश दिए कि लेखा के मिलान में हुई गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय की जाए। समिति में सभापति बिसाहुलाल सेन, लेखा समिति के सदस्य विधायक केदारनाथ शुक्ल, दिव्यराज सिंह, दिलीप गुर्जर, देवेंद्रसिंह पटेल, डॉ. राजेंद्र पांडेय, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय शामिल थे।