top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा.कालिदास समारोह 8 नवम्बर से आयोजित किया जायेगा

अ.भा.कालिदास समारोह 8 नवम्बर से आयोजित किया जायेगा



संस्कृति मंत्री डॉ.साधौ आज कालिदास अकादमी की समिति की बैठक में शामिल होंगी, संभागायुक्त ने समारोह की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक ली
उज्जैन | मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अन्तर्गत विक्रम विश्वविद्यालय और कालिदास संस्कृत अकादमी मप्र संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 नवम्बर देवप्रबोधनी एकादशी से लेकर 14 नवम्बर तक अखिल भारतीय कालिदास समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में मध्य प्रदेश शासन की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ बुधवार 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कालिदास अकादमी में आयोजित अकादमी की स्थानीय समिति की बैठक में शामिल होंगी।
    संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने अखिल भारतीय कालिदास समारोह की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मंगलवार को कार्यालयीन कक्ष में प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, यूडीए सीईओ व प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति श्री एसएस रावत, कालिदास संस्कृत अकादमी की प्रभारी निदेशक प्रतिभा दवे एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। संभागायुक्त ने समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। साथ ही बुधवार को मंत्री डॉ.साधौ की मौजूदगी में होने वाली बैठक की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
    संभागायुक्त ने कलेक्टर और एडीएम को समारोह स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा समारोह के सातों दिनों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का विधिवत कैलेण्डर बनाने के लिये कहा।

Leave a reply