top header advertisement
Home - उज्जैन << सर्वाधिक पदक जीतकर मध्यक्षेत्र ने की चैम्पियनशिप की दावेदारी

सर्वाधिक पदक जीतकर मध्यक्षेत्र ने की चैम्पियनशिप की दावेदारी


उज्जैन। सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में 19 अक्टूबर से चल रही अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में अब तक हुए मुकाबले में मध्यक्षेत्र (मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) सर्वाधिक पदक जीतकर चैम्पियनशिप की दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। 

प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप उपाध्याय के अनुसार सोमवार शाम तक हुए मुकाबले में मध्यक्षेत्र के अंडर 14 में फ्री स्टाईल 35 किग्रा में पवन पटेल, 38 किग्रा में निरज पटेल, 41 किग्रा में मुकेश भंवर, 33 किग्रा में बालिका प्रथा गिरी, 46 किग्रा में बालिका कीर्ति टांक, 36 किग्रा में दिव्या चैहान एवं 40 किग्रा में नेहा पटेल, 42 किग्रा में बालिका किरण मेवाड़ा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर 17 में अब तक हुए मुकाबले में मध्यक्षेत्र ग्रीको रोमन में 51 किग्रा में देवाशीष राठौर, 80 किग्रा ूमें आर्यन नागर, 60 किग्रा में क्रिष टांक, 45 में रामकृष्ण पटेल, 48 में श्यामसुंदर पटेल, 48 में दिपांशी प्रजापत, 57 में खुश्बू चंद्रवंशी, अंडर 19 बालिका वर्ग में 55 किग्रा में सुषमा वंशद्वार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राजस्थान क्षेत्र के अंडर 17 में आशुतोष विश्नोई 45 किग्रा में, आदित्य यादव पूर्वी उत्तरप्रदेश 48 किग्रा, उपकार यादव पूर्वी उत्तरप्रदेश 65 किग्रा में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। सभी विजेता खिलाड़ियों को खेल अधिकारी कैलाश धनगर, खेल संयोजक रणवीरसिंह, प्राचार्य महेन्द्र भगत तथा समस्त खेल शिक्षकों और एसजीएफआई में सफल होने की शुभकामनाएं दी। पुरस्कार वितरण समारोह में आज 22 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि पारस महानगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अध्यक्ष सोनू गेहलोत निगम अध्यक्ष के आतिथ्य में संपन्न होगा। 

Leave a reply