top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल संप्रेषण गृह मालनवासा का निरीक्षण, बच्चों को दी स्टेशनरी सामग्री

बाल संप्रेषण गृह मालनवासा का निरीक्षण, बच्चों को दी स्टेशनरी सामग्री



उज्जैन। मानव अधिकार संरक्षण परिषद द्वारा बाल संप्रेषण गृह मालनवासा का औचक निरीक्षण एवं बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। 
मानव संरक्षण परिषद के प्रदेश सचिव हरेन्द्र खत्री ने बताया कि मालनवासा स्थित बाल संप्रेषण गृह में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बोहत एवं महामंत्री आरडी पंथी के निर्देशानुसार निरीक्षण किया गया। जिसमें बाल गृह के बच्चों को परिषद द्वारा आवश्यक स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। निरीक्षण मं बालगृह की अधीक्षिका कविता विनोदिया ने बताया कि उक्त बालगृह में 12वीं कक्षा तक के लगभग 30 से अधिक बालक निवासरत हैं जिनको नियमित शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। प्रातः काल सभी बालक योग अभ्यास करते हैं, उसके पश्चात अंकुरित, पौष्टिक स्वल्पाहार दिया जाता है। बालगृह में स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है। परिषद के सदस्यों द्वारा भोजन का भी परीक्षण किया गया। यहां बच्चों को स्पेशल काफ्ट प्रशिक्षण दिया जाता है इस समय सभी बच्चे दीपावली की तैयारी हेतु विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट तैयार करने में व्यस्त हैं। हरेन्द्र खत्री के अनुसार बालगृह में यदि भैरवगढ़ जेल की तर्ज पर म्यूजिक थैरेपी उपलब्ध कराई जाए तो बच्चों को तनाव मुक्ति में सहायक होने के साथ-साथ उनमें उत्साह की वृध्दि होगी। उपरोक्त तथ्यों से परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं जिलाधीश को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है। उक्त निरीक्षण में परिषद के संभागीय आईटी सेल प्रभारी महेन्द्र बोरिया एवं राजेन्द्र परिहार भी मौजूद रहे। 

Leave a reply