निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 400 लोगों का हुआ परीक्षण
उज्जैन। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ग्राम बदरखा बैरसिया में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें करीब 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अशफाक पटेल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में अमलतास हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता संतोषसिंह राणा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय विनायगा, समाज सेवी उस्मान पटेल, अशरफ पठान एवं वरिष्ठ ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। यह जानकारी आसिफ पटेल ने दी।