उत्सव महाकालेश्वर में जुड़वा बहनों ने दी तांडव गणेश भरत नाट्यम की प्रस्तुति
उज्जैन। उत्सव महाकालेश्वर में रविवार को प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा के मुख्य आतिथ्य में 10 वर्षीय जुड़वा यशवर्धिनी बैन और राजवर्धिनी बैन द्वारा तांडव गणेश भरत नाट्यम की प्रस्तुति की गई।
महाकाल प्रवचन सभागार में सम्पन्न हुए इस समारोह में मानस संस्था के अध्यक्ष सुरेश तांतेड़ के 75वें जन्मदिन पर उनका अमृत महोत्सव पर सम्मान भी किया गया। समारोह में अनेक मशहूर कलाकारों द्वारा कथक सहित अन्य भारतीय सांस्कृतिक नृत्य और गीत आदि की प्रस्तुति भी हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पारसचंद्र जैन सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।