top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा कुश्ती प्रतियोगिता में हुए क्वार्टर, सेमीफाईनल मुकाबले

अभा कुश्ती प्रतियोगिता में हुए क्वार्टर, सेमीफाईनल मुकाबले


 
उज्जैन। सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता लीग मैच में जीतने के बाद पदक पाने की होड़ में खिलाड़ियों ने कुश्ती की मेट अपने पर अपने दांव से विरोधी को चित कर पदक प्राप्ति की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिये हैं। लीग मैच में विजेताओं ने क्वाटर फाईनल एवं सेमीफाईनल के लिए खिलाड़ियों ने सुबह से मैदान पर पसीना बहाया और कुश्ती की मेट पर कभी धोबी पछाड़ तो कभी ढाक निकाल, साल्तु, भारनद्वाज, टांग, बगंडी जैसे दांव लगाकर अपने मुकाबले जीते। 
प्राचार्य महेन्द्र भगत ने बताया कि जीते खिलाड़ी में मनोज उत्तर क्षेत्र प्रथम 65 किग्रा में ग्रीको रोमन, अंशुल यादव राजस्थान प्रथम 71 किग्राम ग्रीको रोमन, आर्यन नागर मध्यक्षेत्र 80 किग्रा ग्रीको रोमन, प्रांजल चैधरी उत्तर क्षेत्र 92 किग्रा ग्रीको रोमन, देवाशीष पिता जय राठौर 51 किग्रा ग्रीको रोमन में प्रथम स्थान प्राप्त कर एसजीएफआई के लिए क्वालीफाई किया है। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में विनय जगराम एनआईएस, राष्ट्रीय कोच रणवीरसिंह चंडीगढ़, रवीन्द्रसिंह उत्तरप्रदेश, योगेश जैन दिल्ली रहे। प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि खेल अधिकारी कैलाश धनगर एवं सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के सचिव ने विजेता भैया बहिनों को बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता शुभकामनाएं प्रेषित की। 

Leave a reply