उद्यान के जीर्णोध्दार, सुरक्षा, वार्ड में मूलभुत सुविधाओं की मांग
श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर समिति ने वार्ड 46 के रहवासियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पार्षद के नाम सौंपा
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 46 स्थित श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर उद्यान में जीर्णोद्धार करने व चारों और सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर को शासकीय कराए जाने की मांग को लेकर श्री राम चैतन्य बाल हनुमान जनकल्याण समिति द्वारा क्षेत्रीय पार्षद रिंकू दीपक बेलानी को वार्ड के रहवासियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। 14 सूत्रीय मांगों के इस ज्ञापन में शास्त्रीनगर में वर्षों पुरानी समस्याओं से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की गईं।
समिति सचिव एवं शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह राठौर ने बताया कि ज्ञापन में शास्त्री नगर की गली नंबर 5 में स्थित श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर मैं नवीन द्वार का निर्माण भंडारे हेतु भोजन बनाने की जगह व्यवस्थित करने ऊपर टीन शेड निर्माण करने चारों ओर से ढकने की मांग की गई ताकि चोरी व पानी आदि से बचाव हो सके। साथ ही शास्त्रीनगर में विशाल कम्यूनिटी हाॅल निर्माण की मांग की। दोपहर 12 से 5 बजे तक उद्यान में ताले लगवाये जाए ताकि असामाजिक तत्व, युवक युवतियों का जवावड़ा न हो, रात्रि में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है तथा असामाजिक गतिविधियों से मुक्ति हेतु पुलिस गश्त निरंतर करवाई जाए। इस दौरान मौजूद वार्ड के वरिष्ठ नागरिक ज्ञानेश्वर शर्मा, राघवेन्द्र भदौरिया, रमेश सूर्यवंशी, कन्हैयालाल, कैलाश मैथिल, फूलचंद बाथरी, वार्ड अध्यक्ष राजकुमारी चैहान, अनुरागसिंह ठाकुर, ऋषिराज जादौन, अजय मरमट, रोहित डागर, राजेश ठाकुर, प्रवीण मेहरा, माधुरी चैहान, निक्की बोड़ाना, मोनू लोधी, अमन कुमायूं, निर्मला बोड़ाना, शैलेंद्रसिंह चैहान, नीलेश सिकरवार, संजय रायकवार, यश राठौर आदि ने समस्त समस्याएं जल्द ही दूर करने की मांग की।
40 सालों से ओपन सिवरेज लाईन
अर्जूनसिंह राठौर ने बताया कि देशभर में मोदीजी का स्वच्छता अभियान चल रहा है लेकिन शास्त्री नगर में पिछले 40 वर्षों से ओपन सिवरेज लाईन का उपयोग हो रहा है 30 बाय 50 के टीन शेड के मकानों की गलियों में उससे गंदगियां फैल रही है जिससे निवासीगण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
उद्यान में चल रहा स्कूल
उद्यान की भूमि पर शिक्षा विभाग का कब्जा है, भवन परिसर में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल संचालित हो रहा है जो कि मूल रूप से सांवेर रोड़ का है, जिसका संचालन शास्त्री नगर श्रीराम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर उद्यान में किया जा रहा है यहां दो कक्षों में 100 से 125 बच्चे हैं। जब कक्ष ही उपलब्ध नहीं है तो बच्चों को शिक्षा किस प्रकार की दी जा रही है। यहां बच्चों को बाहर उद्यान में बैठकर पढ़ाया जाता है। जितने बच्चे हैं वहां उतने शिक्षक उपलब्ध नहीं है। यहां शिक्षक मस्त है और बच्चे त्रस्त हैं तथा शासन को एवं राजस्व की संपत्ति को नुकसान हो रहा है।
मंदिर बना आय का स्त्रोत
उद्यान प्रांगण में श्रीराम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर का निर्माण 17 अप्रैल 2005 को हुआ था तब से उक्त मंदिर का संचालन निजी हाथों में है तथा आय का स्त्रोत बना रखा है, इस मंदिर को शासकीय किया जाए।
पूर्व पार्षद ने किया पक्षपात, अब हो समान कार्य
उद्यान के तीन द्वार से सीढ़ी नुमा चढ़ाव को हटवाकर स्लेब का निर्माण करवाया जाए ताकि वृध्द दर्शनार्थियों, महिलाओं व बच्चों को चढ़ने में परेशानी न हो, उद्यान में माली, रात में चैकीदार नियुक्त किया जाए, स्कूल के सामने नवीन ब्लाॅक ट्रेक का निर्माण किया जाए, उद्यान तीन ब्लाॅक में विभाजित है, तीनों ब्लाकों में नवीन झूलों का निर्माण कराया जाए, पूर्व पार्षदों की तरह पक्षपातपूर्ण व्यवहार न करते हुए सभी ब्लाॅकों में झूलों का निर्माण करवाया जाए। उद्यान की बाउंड्रीवाल पर अंदर व बाहरी हिस्सों पर लाल पत्थर लगाया जाए, अंदर व बाहरी हिस्से में कूड़ा पेटी का निर्माण हो, वर्तमान में उद्यान में दो बोरिंग उपलब्ध है, जिसमें से केबल चोरी हो जाने से एक बोरिंग बंद है जिसे जल्द चालू करवाएं ताकि सभी ब्लाॅकों में पानी दिया जाए।
बनें स्पीड ब्रेकर, चालू हों लाईट
वार्ड क्रमांक 46 की गलियों में स्पीड ब्रेकर का निर्माण होना अति आवश्यक है, जिससे दुर्घटना न हो सके व वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लग सके। साथ ही वार्ड की स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत की जाए तथा जो स्ट्रीट लाईट बंद है उसे शीघ्र चालू की जाए।