गायन, वादन के साथ प्रारंभ हुआ द्वितीय कालिदास संगीत समारोह
उज्जैन। द्वितीय कालिदास संगीत समारोह का शुभारंभ शनिवार को कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण संकुल हाॅल में हुआ। पहले दिन मुंबई, इंदौर व वाराणसी के कलाकारों का गायन व वादन हुआ। दो दिवसीय यह आयोजन स्वाराभिषेक सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
समारोह के प्रचार सचिव संजय दिवटे ने बताया कि द्वितीय कालिदास संगीत समारोह का उद्घाटन भाजपा शहर अध्यक्ष विवेक जोशी, कला साधक नीलिमा देहाड़राय, कलासाधक अतुल शास्त्री की उपस्थिति में कार्यक्रम संयोजक डाॅ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने कालिदास संगीत समारोह की संकल्पना एवं स्वराभिषेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के उद्देश्य के साथ स्वागत भाषण दिया। अतिथियों एवं कलासाधकों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष रवीन्द्र उज्जैनकर ने किया। संचालन प्रशांत सोहले ने किया। पहले दिन मुंबई की नीलिमा देहाडराय ने राग मारूविहार से गायन प्रारंभ किया जिसमें छोटा ख्याल छेड़ों न मोहे गिरधारी गाया। इंदौर के अतुल शास्त्री का वायलिन वादन और वाराणसी के पं. देवाशीष डे का गायन हुआ। द्वितीय कालिदास संगीत समारोह में उज्जैन ही नहीं बल्कि इंदौर, भोपाल, दिल्ली मुंबई, पुणे, गुवाहाटी सहित देशभर से कलाकार प्रस्तुतियां देने हेतु आए हैं। इस अवसर पर संस्थान के रवींद्र उज्जैनकर, डॉ. योगेश देवले, प्रशांत सोहले, योगेश गोरे, भूषण नाईक, तुषार गोड़, सुशील मूले, मनीष वरणगांवकर, श्रेयस कोरान्ने आदि मौजूद रहे। संजय दिवटे के अनुसार आज रविवार को सुबह 9.30 बजे से और शाम 6.30 बजे से दो सभाओं में कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। जिसमें कालिदास अकादमी अभिरंग नाट्यगृह में सुबह 9.30 बजे से द्वितीय सभा का शुभारंभ होगा जिसमें पं. योगेश देवले का गायन डाॅ. गोपालकृष्ण शाह दिल्ली का सितारवादन और कुमारी रिचा वेडेकर का सरोदवादन एवं शाम को 6.30 बजे भारत रत्न पं. भीमसेन जोशी के सुपुत्र श्रीवास जोशी पुणे का गायन होगा। संवादिनी पर संगत विजय गोथरवाल, डाॅ. विवेक बंसोड़, तबला वादन पांडुरंग देहाड़राय, हितेन्द्र दीक्षित इंदौर, निशांत शर्मा मंदसौर, अरूण कुशवाह द्वारा किया जाएगा। पखावज पर रोमनदास भोपाल द्वारा संगत की जाएगी। द्वितीय दिवस समापन संध्या पर अतिथि के रूप में विधायक महेश परमार उपस्थित रहेंगे।