top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन हुए लीग मैच

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन हुए लीग मैच



आज खेले जाएंगे फायनल मुकाबले-फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन कुश्ती में भाग्य आजमाएंगे खिलाड़ी
उज्जैन। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में हुआ। उद्घाटन के उपरांत प्रतियोगिता का शुभारंभ अंडर 14, 17, 19 के भैयाओं के लीग मैच से हुआ। फाईनल मैच आज इसी परिसर में खेला जाएगा। साथ ही ग्रीको रोमन एवं बालिका वर्ग के सभी मुकाबले 21 अक्टूबर को होंगे।
प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप उपाध्याय के अनुसार उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं मध्यप्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष डाॅ. मोहन यादव, विशेष अतिथि के रूप में विद्या भारती के राष्ट्रीय कोच रणवीरसिंह, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बलवंत भाटी, अध्यक्ष प्रकाश धनगर रहे। प्रस्तावना खेल अधिकारी एवं क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख कैलाश धनगर ने रखी। परिचय संस्था प्राचार्य महेन्द्र भगत ने दिया। शुभारंभ अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि ईमानदारी अगर बची है तो कुश्ती जैसे खेल में ही बची है क्योंकि इसके खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाकर अपनी आत्मा को पवित्र कर अपना तथा देश का नाम रोशन करते हैं। विशेष अतिथि रणवीरसिंह ने कहा कि विद्या भारती को जब एसजीएफआई में एक राज्य के रूप में मान्यता मिली थी तब विद्या भारती का पूरे देश में 20वां स्थान था पर आज विद्या भारती देश में 8वें स्थान पर है और आप सब की मेहनत से हम देशभर में जल्द ही नंबर 1 पर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकाश धनगर ने कहा कि विद्या के भैया, बहिन ना केवल देश में वरन विश्व चैम्पियनशिप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। विद्या भारती की रेटिंग में बढ़ोत्तरी इस बात का प्रमाण है कि इसके खिलाड़ी हर विधा में अपना प्रदर्शन श्रेष्ठ कर रहे हैं। मैं आप सबको शुभकामनाएं देता हूं कि आप इस प्रतियोगिता में जीत कर देश में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करें। आभार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं विद्या भारती खेल परिषद के सदस्य बलवंत भाटी ने माना।

Leave a reply