देखा तुझे तो हो गई दीवानी...जैसे 30 सुपरहिट गीतों से रोशन हुई अकादमी
उज्जैन। कालिदास अकादमी संकुल हाल में शुक्रवार शाम बेस्ट ऑफ रोशन-राजेश रोशन म्यूजिकल शो हुआ। इसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कलाकारों ने ‘देखा तुझे तो हो गई दीवानी’, ‘आप के आ जाने से’, ‘आँखों मे काजल है’, ‘जय माँ काली’, ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ जैसे 30 सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी।
आयोजन वॉइस ऑफ फ्रेंड्स क्लब की ओर से किया गया था। अतिथि जेल अधीक्षक अलका सोनकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सतिंदरकोर सलूजा, एटूजेड एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर सुनीता माहेश्वरी, उद्यमी सुनील वर्षा जैन, समाजसेवी रोशन यादव थे। स्वागत कार्यक्रम के निर्देशक गौरीशंकर दुबे और समन्वयक धीरज कुमार ने किया। इनके सहित भिलाई की गायिका तन्वी लोन्धे, अजय लोन्धे, दाहोद की हर्षलता सिंह, आगर की मिष्ठी शर्मा, उज्जैन की वर्षा जैन, सुनीता लांजेवार, मुमताज खान, दीपा वर्रा, इंद्राणी पवार, राजेश जोशी, राजेश उमरेडकर, आरपी सिंह, मुकेश शर्मा, शैलेन्द्र जैन, पी. मधु, अली हैदर, साहेब राज, रहीम बक्श, हरपालसिंह चावला, सूरज नामदेव ने प्रस्तुति दी। संचालन रेडियो एफएम की एंकर मोना ठाकुर (इंदौर) ने किया।