top header advertisement
Home - उज्जैन << मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ समाज की प्रतिभाएं भी होंगी सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ समाज की प्रतिभाएं भी होंगी सम्मानित



श्री चिड़ार समाज के अन्नकूट महोत्सव हेतु सौंपी जिम्मेदारियां, तय की समिति
उज्जैन। श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति द्वारा दीपावली महोत्सव पश्चात किये जाने वाले अन्नकूट महोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। 
उक्त निर्णय समिति की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में आयोजन की रूपरेखा बनाने के संबंध में विचार किया गया जिसमें समाज संचालक भागचंद कुमेरिया, भगवानदास ब्रामनिया एवं प्रेमनारायण आठिया की सहमति से समाज के तीन पूर्व अध्यक्षों के नाम का चयन किया गया। अन्नकूट महोत्सव में इन तीन पूर्व अध्यक्षों जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके द्वारा किये कार्यों को याद किया जाएगा तथा उनके संपूर्ण परिवार को मंच से सम्मानित किया जाएगा। समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया एवं पुरूषोत्तम मगरे के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव की रूपरेखा बैठक में तय की गई एवं जिम्मेदारी सौंपी गई, संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु एक समिति तैयार की गई जिसमें संतोष ब्रामनिया, रामकिशन भरतरिया, मोहन चंदेल, धर्मेन्द्र गोईया, दीपक धंधेरे, सचिन मगरे, कमलेश धंधेरे, सन्नी गोईया, संदीप हनुमन्तैया, मूलचंद सोनी, विजय हनुमन्तैया को जिम्मेदारियां प्रदान की गईं। यह टीम अपने साथ समाजजनों को जोड़कर आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्य करेगी। इसके साथ ही भोजन प्रबंध समिति की जिम्मेदारी रामेश्वर गोईया, देवीसिंह गोईया, शिवनारायण धंधेरे एवं रामदयाल गोईया को सौंपी जाएगी। समाज के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों की मार्कशीट की छायाप्रति दीपावली तक आगर रोड़ स्थित महाकाल फोटो स्टूडियो कोयला फाटक पर या फ्रीगंज स्थित नेहा प्रिंटर्स पर धर्मेन्द्र गोईया को देनी होगी। इसके अलावा खेलकूद या अन्य गतिविधियों में विशेष योग्यता रखने वाले बच्चों की जानकारी भी अभिभावक यहां दे सकते हैं ताकि उन्हें अन्नकूट महोत्सव में सम्मानित किया जा सके। 

Leave a reply