बाजार ने बनाई बढ़त
बाजार में लगातार 5वें दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी 2 हफ्ते के शिखर पर पहुंच गया है। HDFC, RELIANCE और ITC से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन IT शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है।
10:00 AM
FMCG शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। एफएमसीजी इंडेक्स 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। BRITANNIA 2.5 फीसदी की तेजी के साथ बाजार का बादशाह बना है।
09:55 AM
ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ने से EICHER MOTORS में शानदार तेजी आई है। ये शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 3.5 महीने के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है। UBS ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए इसका लक्ष्य 18 हजार से बढ़ाकर 23 हजार किया है।
09:50 AM
उधर ग्लोबल डिमांड को लेकर चिंता से मेटल शेयरों पर खासा दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 5 टॉप लूजर में सभी मेटल कंपनियां ही हैं।JSW STEEL में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की कमजोरी आई है।
09:40 AM
Q2 में माइंडट्री की डॉलर रेवेन्यू और कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है। लेकिन मुनाफा और मार्जिन उम्मीद से कम रहे हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा है।
09:35 AM
आज PVR के नतीजे आएंगे। कंपनी की आय 29 फीसदी तो मुनाफा 31 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। मार्जिन में साढ़े 7 फीसदी बढ़त की उम्मीद है। TVS मोटर और ZEE ENT के नतीजों का भी आज इंतजार रहेगा। स्लोडाउन के चलते TVS का मुनाफा 32 फीसदी घट सकता है। आय और मार्जिन पर भी दबाव संभव है।
09:30 AM
बंधन बैंक और गृह फाइनेंस के विलय की आज रिकॉर्ड डेट है। गृह फाइनेंस के 1000 शेयरों के बदले मिलेंगे बंधन बैंक के 568 शेयर मिलेंगे।
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में सुस्त कारोबार हो रहा है। उधर सितंबर में कमजोर रिटेल सेल्स के आंकड़े से अमेरिकी बाजारों पर दबाव बना है। सितंबर में रिटेल सेल्स 0.3 फीसदी घटी है। रिटेल सेल्स 7 महीने में पहली बार घटी है। ट्रेड डील को लेकर भी बाजार में अनिश्चितता है जिसके चलते कंपनियों के अच्छे नतीजों के बावजूद दबाव बढ़ा है। कल के कारोबार में डाओ, S&P 500 और नैस्डैक लाल निशान में बंद हुए थे।
इस बीच तुर्की और US में तनाव बढ़ा है। तुर्की ने सीरिया को लेकर US की मांग ठुकरा दी है। अमेरिका ने सीरिया में संघर्ष विराम लागू करने की मांग की थी। उधर ट्रंप ने कहा है कि चीली में ट्रेड डील पर शी जिनपिंग के साथ ट्रेड डील साइन कर सकते हैं। दूसरी ओर HONG KONG पर US-चीन में विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। लोकतंत्र समर्थक बिल का चीन ने विरोध किया है। Hong Kong की स्वायत्ततता से जुड़े बिल के मामले पर यूएस ने कहा है कि Hong Kong के लिए बिल लाना है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। सेंसेक्स करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ 38,608.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी करीब 13 अंकों की गिरावट के साथ 11451 के आसपास कारोबार कर रहा है।
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी सुस्ती के साथ कामकाज हो रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.19 फीसदी और स्म़ॉल कैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेस-गैस शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट दिखा रहा है।
पीएसयू बैंकों पर दबाव के चलते बैंकिंग शेयरों में आज सुस्ती नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.16 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 28584.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। वहीं ऑटो, आईटीस फाइनेशिंयल सर्विसेस और प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी नजर आ रही हैं।